घर के उत्तर दिशा में जल के पात्र यानी पानी भरा सुराही रखें। अगर ऐसा न कर पाएं तो झील या झरने की तस्वीर भी लगा सकते हैं। इससे लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है
हनुमान जी की मूर्ति घर में दक्षिण पश्चिम दिशा की ओर रखें।
घर के मुख्य द्वार का वास्तु में सबसे अधिक महत्व है। वास्तु की अनुकूलता के लिए घर के मुख्य द्वार पर देवी लक्ष्मी, गणेश, कुबेर और स्वास्तिक का चिन्ह लगाकर रखें। चाहें तो इनकी तस्वीर भी लगा सकता हैं।
आप जहां पर सबसे ज्यादा समय गुजारते हैं वहां पर एक क्रिस्टल बॉल रखें।
अपने घर में तांबा, पीतल, पत्थर या फिर पंच धातु का पिरामिड रखें। आप चाहें तो लकड़ी के पिरामिड भी रख सकते हैं। इससे घर में कहीं भी वास्तु दोष से परेशानी आ रही हो दूर हो जाती है।
विंड चाइम यानी पवन घंटी घर के दरवाजे पर और उन स्थानों पर लगाएं जहां से हवा आपके घर में प्रवेश करती हो और उससे टकराकर पवन घंटी का स्वर वातावरण में गूंजे।
No comments:
Post a Comment