माह के हर मंगलवार को हनुमानजी के मंदिर में जाकर बजरंग बाण का पाठ करें।
माह के पहले सोमवार को श्वेत वस्त्र में काले चावल बांधकर मां काली को अर्पित करें। इससे नौकरी के मार्ग प्रशस्त हो जाएंगे।
यदि इंटरव्यू देने जा रहे हैं तो स्नान करने वाले जल में थोड़ी सी पिसी हल्दी मिलाकर स्नान करें। इसके बाद घर के पूजा स्थल में 11 अगरबत्ती जलाएं और घर से निकलते समय दायां पैर पहले बाहर निकालें। इससे आपको सकारात्मकता का अनुभव होगा और आप इंटरव्यू ठीक तरीके से दे पाएंगे।
यदि आप अपना स्थानांतरण किसी मनचाही जगह करवाना चाह रहे हों, तो सोते समय सिरहना दक्षिण की ओर रखें। तांबे के दो पात्र लें। एक में जल के साथ बेलपत्र व गुड़ तथा दूसरे में जल व 21 मिर्च के दाने डालकर सूर्यदेव को अर्पित करें। इस समय इच्छित वर का मनन करते रहें।
किसी भी शुक्रवार को प्रातः काल उठकर, बिना किसी से कुछ भी बोले सवा पाव उड़द के आटे की रोटियां बनाएं और उसे अपने हाथों से सेंके। इसके बाद रूमाल पर रोटी के 11 टुकड़े करके रखें उनमें से एक टुकड़े के फिर से 11 टुकड़े करें और उनको सामने रखकर इस मंत्र का जाप करें :-
(ऊँ नमो महादेवि सर्वकार्य सिद्धकरणी नमो नमः)
जब 11 सौ मंत्र पूरे हो जाएं, तो उन छोटे टुकड़ों को जल में प्रवाहित कर दें। रोटी के शेष तीनों भागों में से एक श्वान, दूसरा कौओं को दें और तीसरे भाग को रास्ते में फेंक दें। चालीस दिन के इस प्रयोग से नौकरी अवश्य मिलगी।
गर्व से कहो हम हैं इंडियन
No comments:
Post a Comment