घर के मेनगेट की दहलीज ठोस बनवानी चाहिए और दहलीज के नीचे चांदी का तार दबाने से वास्तुदोषों का निवारण होता है और लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है।
घर में वास्तुदोष कम करने के लिए घर के मेनगेट पर सिन्दूर से स्वस्तिक बनाएं, जो कि नौ अंगुल लम्बा और नौ अंगुल चौड़ा हो।
घर के दक्षिण-पूर्व कोने में पक्षियों के नहाने के लिए पानी भरा हुआ कटोरा रखना चाहिए, इससे परिवार के लोगों के आय के स्त्रोत बढ़ते हैं और सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है।
घर में सप्ताह में कम से कम एक बार कर्पूर जलाना चाहिए। उसका धुंआ वास्तुदोष दूर करता है। इससे देवी-देवताओं की कृपा बनी रहती है।

(गर्व से कहो हम हैं इंडियन)