वर्ष में एक बार विष्णु सहस्त्रनाम तथा श्री लक्ष्मी स्त्रोत का पाठ करवाना चाहिए। इससे व्यवसाय पर कभी भी आर्थिक संकट नहीं आएगा।
किसी भी अश्विनी नक्षत्र में पीपल का लकड़ी पर लाल धागा लपेटकर भुजा पर धारण करे लें। इससे सभी प्रकार की व्यापारिक बाधाएं समाप्त हो सकती हैं।
किसी भी शनिवार के दिन पुराने व्यवसाय-स्थल से कोई लोहे की वस्तु लाकर अपने नए व्यवसाय स्थल पर रख दें। इससे संभव है सफलता मिलने लगेगी।
चांदी की कटोरी में थोड़ा सा सूखा धनिया रखकर उसमें चांदी की पारद लक्ष्मी जी की मूर्ति रखें। इस कटोरी को दुकान या व्यवसायिक स्थल से पूर्व दिशा में रख दें प्रतिदिन पांच अगरबत्ती जलाकर पूजन करें। आपका व्यवसाय तेजी से चलने लगेगा
शुक्लपक्ष के पहले सोमवार को किसी मंदिर में स्थित पीपल के वृक्ष के पास शाम में थोड़ा अंधेरा होने पर, शक्कर(चीनी), बताशे, और मिठाई पीपल को अर्पित करें। मन में अपने इच्छित मनोकामना के बारे में स्मरण करें। सात सोमवार तक ये उपाय करें। व्यापार में लाभ होगा।
गर्व से कहो हम हैं इंडियन
No comments:
Post a Comment