खिड़की या रोशनदान के शीशे अगर टूटे हुए हैं तो उन्हें बदल दें।
पुराने जूते-चप्पल जो आपके घर में इस्तेमाल नहीं हो रहे हैं उन्हें घर से बाहर निकालिए।
सिर्फ घर को साफ न करें। घर की छत पर अगर कबाड़ है तो उसे हटाएं और छत को साफ रखें।
घर में सीढ़ियों के नीचे बेकार पड़े सामानों को हटाइए और सीढ़ी के नीचे का स्थान साफ रखिए।
पुराने बर्तन जिनका इस्तेमाल आप 6 महीने से नहीं कर रहे हैं उन्हें आपको घर में नहीं रखना चाहिए।
घर में कोई बंद पड़ी घड़ी है तो उसे घर में न रखें। वास्तु के अनुसार बंद घड़ी आपकी उन्नति में बाधक होती है।
पुराने कपड़े और खिलौने जिनका इस्तेमाल नहीं हो रहा हो उन्हें घर में नहीं रखना चाहिए। अगर कोई जरुरतमंद ले तो उसे दान कर दें।
घर में अगर देवी-देवताओं की टूटी फूटी मूर्ति या पुरानी हो चुकी तस्वीरें हैं तो उन्हें विसर्जित कर दीजिए और उनकी जगह नई मूर्ति या तस्वीर लगाइये।
(गर्व से कहो हम हैं इंडियन)
No comments:
Post a Comment