घर के मुख्य द्वार पर गणेश प्रतिमा नहीं लगाना चाहिए बल्कि अगर यहां चांदी का स्वास्तिक लगाना चाहिए।
घर के फर्श पर नमक के पानी का पोंछा लगाएं और दक्षिण पश्चिम कोण में अलमारी के ऊपर में नमक का ढेला रखें।
मोर पंख को अगर आप घर के अंदर हाथों से ऊपर से नीचे फहराते हैं तो आपके घर की आसपास की नकारात्मक ऊर्जा घर से चली जाती है।
घर में बांसुरी भी सौभाग्य और ऐश्वर्य का सूचक है। इसे आप घर में किसी भी दिशा में लगाएं। तो आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
मकान के मुख्य द्वार के आगे शौचालय या रसोईघर का दरवाजा होना भी नकारात्मक ऊर्जा का बड़ा कारण है।
(गर्व से कहो हम हैं इंडियन)