यदि पानी की टंकी मकान के ऊपर बनवाना हो तो नैऋत्य कोण (पश्चिम-दक्षिण) उपयुक्त होगा।
घर बनवाते समय बोरिंग के लिए ऐसे स्थान का चयन करें जहां कम आना-जाना हो तथा जहां से पानी सुगमता से भूमिगत टैंक में पहुंच जाए।
बोरिंग मुख्य द्वार के सामने, चौक के बीच में, मकान की दीवार, बाथरूम, नाली या सैप्टिक टैंक के पास बोरिंग नहीं होना चाहिए।
बोरिंग या भूमिगत वॉटर टैंक प्लॉट के उत्तरी ईशान या पूर्वी ईशान में बनवाएं। यदि संभव न हो तो उत्तर दिशा में भी बोरिंग आदि करवाया जा सकता है। अन्य दिशाओं में बोरिंग, कुआं आदि का निर्माण नहीं होना चाहिए।
यदि घर में बाथरूम का नल या किसी अन्य स्थान का नल लगातार टपकते रहता है तो ऐसा होने पर घर में नकारात्मक ऊर्जा अधिक प्रभावशाली हो जाती है, अत: लगातार टपकते नल को तुरंत ही ठीक करवाना चाहिए।