जिनके परिवार में अक्सर वाद-विवाद होता रहता है एवं पति-पत्नी में अनबन रहती है उन्हें अपने बेडरूम में क्रिस्टल बॉल रखना चाहिए। लेकिन क्रिस्टल बॉल से पूरा लाभ पाने के लिए इसे दिन में तीन बार क्लाक वाईज घुमाना चाहिए।
जिन छात्रों का मन पढ़ाई पर केन्द्रित नहीं हो पाता है वह अपने स्ट्डी रूम में क्रिस्टल बॉल रख सकते हैं।
व्यापार में लाभ के लिए व्यावसायिक प्रतिष्ठान में उत्तर पश्चिम दिशा में क्रिस्टल बॉल रखने से लाभ होता है।
अपने कैरियर के प्रतीक जैसे क्रिस्टल के फूल रखने से भविष्य की रूपरेखा बनाने व उसे प्राप्त करने के लिए भवन की लाबी, प्रवेश द्वार एवं पूर्वोत्तर दिशा की बालकनी में क्रिस्टल स्टोन से बना आर्टिफिशियल क्रिस्टल ट्री रखें।
ड्राइंग रूम में सैंट्रल टेबल पर क्रिस्टल के सुन्दर शो पीस जैसे कमल का फूल, झूमर लगने से वहां पर सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढता है जिस आगंतुकों के मन में हमारे प्रति आदर-सम्मान में वृद्धि हो
(गर्व से कहो हम हैं इंडियन)
No comments:
Post a Comment