घर, दुकान या ऑफिस में सुख शांति चाहते हैं तो पूर्व और उत्तर दिशा में पौधे या लकड़ी की वस्तुएं जैसे अलमारी, शो पीस, या लकड़ी के फ्रेम से जड़े हुए फोटो रखना चाहिए।
शयन कक्ष में पौधे नहीं रखना चाहिए, लेकिन बीमार व्यक्ति के कमरे में ताजे फूल रख सकते हैं। इन फूलों को रात में कमरे से हटा देना चाहिए।
मानसिक तनाव से बचने के लिए चंदन से बनी अगरबत्ती जलाएं। इससे तनाव कम होता है और शांति मिलती है।
नुकीले औजार जैसे कैंची, चाकू आदि कभी भी इस प्रकार नहीं रखना चाहिए कि उनका नुकीला सिरा बाहर की ओर हो।
(गर्व से कहो हम हैं इंडियन)