Sunday, February 14, 2016

वास्तु के इन उपाय से घर में बढ़ती है सुख-समृद्धि

Image result for plants
घर, दुकान या ऑफिस में सुख शांति चाहते हैं तो पूर्व और उत्तर दिशा में पौधे या लकड़ी की वस्तुएं जैसे अलमारी, शो पीस, या लकड़ी के फ्रेम से जड़े हुए फोटो रखना चाहिए।
Image result for fresh flowers




शयन कक्ष में पौधे नहीं रखना चाहिए, लेकिन बीमार व्यक्ति के कमरे में ताजे फूल रख सकते हैं। इन फूलों को रात में कमरे से हटा देना चाहिए।

Image result for sandalwood sticks


मानसिक तनाव से बचने के लिए चंदन से बनी अगरबत्ती जलाएं। इससे तनाव कम होता है और शांति मिलती है।

Image result for sharp objects




नुकीले औजार जैसे कैंची, चाकू आदि कभी भी इस प्रकार नहीं रखना चाहिए कि उनका नुकीला सिरा बाहर की ओर हो।

Image result for vastu picture for factory






(गर्व से कहो हम हैं इंडियन)