घर के द्वार पर जूते -चप्पल आदि नहीं उतारने चाहिए। यह विवाह के लिए अशुभ माने जाते हैं।
घर के मुख्य द्वार के सामने कोई खंभा, वृक्ष, खुली हुई नाली हो तो इससे विवाह में रुकावट आती है।
जब कोई विवाह हेतु देखने आए तो इस प्रकार बैठें कि आपका मुख उत्तर दिशा की ओर हो।
जिस लड़के का विवाह होने वाला हो, उसका बेडरूम पश्चिम या दक्षिण दिशा में होना चाहिए।
जिस लड़की का विवाह होने वाला हो, उसका बेडरूम वायव्य कोण में रखना चाहिए। और उसका बिस्तर पश्चिम दीवार से लगा हुआ होना चाहिए।
घर पर पलंग को इस प्रकार रखें कि वह दोनों या तीनों ओर से प्रयोग में लाया जा सके। ध्यान रहे, पलंग को दीवार के साथ चिपकाकर न रखें।
(गर्व से कहो हम हैं इंडियन)
No comments:
Post a Comment