अगर घर पर सुख-शांति चाहते हैं तो अपने घर पर माहाभारत की किसी भी घटना की छवि दीवार पर ना लगाएं। यह दिखाता है कि घर में परिवार वालों के बीच में मची कलह का कभी अंत नहीं हो सकेगा।
लोग ताज महल को प्यार का प्रतीक मान कर अपने घर पर रखते हों। लेकिन उन्हें यह समझना चाहिये कि ताज महल में शाहजहां ने अपनी बीवी मुमताज की समाधि बनवाई थी। इसलिये अपने घर पर ना तो ताजमहल का कोई फोटो लगाएं और ना ही कोई शो पीस ही रखें क्योंकि यह मौत की निशानी और निष्क्रियता का प्रतीक है।
गुस्से में नांचते हुए शिव का प्रतीक नटराज लगभग हर क्लासिकल डांसर के घर पर रखी होती है। पर सिक्के के दो पहलु होते हैं। एक ओर शिवा अपने नांच में जबरदस्त कला का रुप दिखा रहें हैं तो वहीं पर दूसरी ओर यह नृत्य विनाश का प्रतीक भी है। इसलिये आपको यह विनाश का प्रतीक अपने घर पर रखने से बसना चाहिये।
डूबती नांव की छवि अपने घर पर नहीं रखनी चाहिये। डूबती हुई नांव परिवारजनों के बीच के संबन्ध को बिगड़ती है। इसलिये अगर आपके घर पर ऐसी कोई चीज है तो उसे निकाल फेकिये।
घर में किसी भी जंगली जानवर का फोटो या शोपीस नहीं लगाना चाहिये। ये प्राकृति में जंगली पन को बढ़ावा देते हैं और घर में परिवारजनों के नेचर में हिंसक दृष्टिकोण पैदा करते हैं।
(गर्व से कहो हम हैं इंडियन)
No comments:
Post a Comment