अगर पति-पत्नी एक दूसरे की भावनाओं का आदर करते हैं, तो वे जीवन में हमेशा सुखी रहते हैं। कभी-कभी चाहकर भी ऐसा नहीं हो पाता कि हमेशा प्रेम संबंध पति-पत्नी के बीच में सही बने रहें।ऐसे में दंपत्ति कुछ आसान से टिप्स आजमाकर अपने वैवाहिक जीवन को और भी ज्यादा खुशनुमा बना सकते हैं।
प्रतिदिन प्रातः पूजा करते समय शंखनाद करना चाहिए।
दांपत्य सुख में कमी हो तो दोमुखी रुद्राक्ष और गौरीशंकर रुद्राक्ष इन दोनों को धारण करने से वह कमी पूरी हो जाती है और दांपत्य सुख की प्राप्ति होती है।
कन्या जब ससुराल घर में प्रवेश करती है तो यदि वह चुपचाप मेंहदी में मिले हुए साबुत उड़द गिरा दे और फिर प्रवेश करे तो उसका दांपत्य जीवन सदा सुखी रहता है।
यदि पत्नी को पति अधिक समय नहीं दे पाता तो पत्नी केले के वृक्ष का पूजन और देवताओं के गुरु वृहस्पति की आराधना करे तो कुछ ही दिनों में सकारात्मक असर होने लगता है।
विवाह के बाद जब कन्या की विदाई होने वाली हो तो किसी पीले रंग की धातु के लोटे में गंगाजल लेकर, उसमें थोड़ी सी पिसी हल्दी मिलाएं और 1 तांबे का सिक्का डालकर कन्या के ऊपर से नजर उतार दें और उसके आगे गिरा दें। इस उपाय से दांपत्य जीवन सदा सुखी रहता है।
गर्व से कहो हम हैं इंडियन
No comments:
Post a Comment