1. घर की उत्तर दिशा में पानी का नल ना लगवाए !
2. घर की शांति के लिए उत्तर दिशा घर के मध्यभाग से नीचा होना चाहिए !
3. घर की सुख शांति के लिए उत्तर दिशा में किचन ना बनवाए !
4. उत्तर दिशा में पूजा स्थान या गेस्टरूम शुभ होता है !
5. घर के सदस्यों में प्यार बना रहे इसलिए उत्तर दिशा में कोई भी दीवार टूटी हुई या किसी भी दीवार में दरार नहीं होनी चाहिए !
No comments:
Post a Comment