Sunday, November 15, 2015

इन बुरी आदतों से होती है दुर्भाग्य की शुरुआत


Image result for dustbin infront of main door



मुख्य द्वार के पास या सामने कूड़ादान न रखें और न ही वहां पानी इकट्ठा होने दें। इससे पड़ोसी भी शत्रु हो जाते हैं।



Image result for water bucket




रात को सोने से पहले रसोई में एक बाल्टी पानी भरकर रखें। खाली बाल्टी घर में तनाव और चिंता लेकर आती है।




सूर्यास्त के बाद किसी के घर दूध, दही, नमक, तेल और प्याज लेने न जाएं। इससे जीवन में बाधाएं आती हैं और कष्टों का सामना करना पड़ता है।
Image result for family tour

जब यात्रा के लिए निकलें तो घर से पूरे परिवार को एक साथ नहीं निकलना चाहिए। इससे घर की लक्ष्मी और यश का नाश होता है।

Image result for handicappedछत पर पुराने मटके या फूटे हुए बर्तन नहीं रखने चाहिए। रसोईघर की छत पर पुरानी चीजें न रखें। ये गरीबी को आमंत्रण देते हैं।



कभी किसी की गरीबी, अपंगता या रोग का मजाक न बनाएं और न उसकी नकल करें। संभव हो तो उसकी यथाशक्ति सहायता करें। किसी की लाचारी का मजाक बनाने से जीवन में दुर्भाग्य का आगमन होता है 





Image result for vastu picture for factory

No comments:

Post a Comment