मुख्य द्वार के पास या सामने कूड़ादान न रखें और न ही वहां पानी इकट्ठा होने दें। इससे पड़ोसी भी शत्रु हो जाते हैं।
रात को सोने से पहले रसोई में एक बाल्टी पानी भरकर रखें। खाली बाल्टी घर में तनाव और चिंता लेकर आती है।
सूर्यास्त के बाद किसी के घर दूध, दही, नमक, तेल और प्याज लेने न जाएं। इससे जीवन में बाधाएं आती हैं और कष्टों का सामना करना पड़ता है।
जब यात्रा के लिए निकलें तो घर से पूरे परिवार को एक साथ नहीं निकलना चाहिए। इससे घर की लक्ष्मी और यश का नाश होता है।
छत पर पुराने मटके या फूटे हुए बर्तन नहीं रखने चाहिए। रसोईघर की छत पर पुरानी चीजें न रखें। ये गरीबी को आमंत्रण देते हैं।
कभी किसी की गरीबी, अपंगता या रोग का मजाक न बनाएं और न उसकी नकल करें। संभव हो तो उसकी यथाशक्ति सहायता करें। किसी की लाचारी का मजाक बनाने से जीवन में दुर्भाग्य का आगमन होता है ।
No comments:
Post a Comment