वास्तु का किसी भी धर्म से कोई संबंध नहीं है। यह प्रकृति का विशुद्ध चक्र है। वास्तु मूल रूप से पाँच तत्वों को संतुलित रखता है। हमारा शरीर भी इन पाँच तत्वों से बनता है। इन पाँच तत्वों को संतुलित करो और महसूस करो।
Saturday, October 31, 2015
Aaj Ka Vastu Tips: यह चीजें जिन्हें घर में रखने से नहीं होती धन की क...
Aaj Ka Vastu Tips: यह चीजें जिन्हें घर में रखने से नहीं होती धन की क...: घर के उत्तर दिशा में जल के पात्र यानी पानी भरा सुराही रखें। अगर ऐसा न कर पाएं तो झील या झरने की तस्वीर भी लगा स...
यह चीजें जिन्हें घर में रखने से नहीं होती धन की कमी
घर के उत्तर दिशा में जल के पात्र यानी पानी भरा सुराही रखें। अगर ऐसा न कर पाएं तो झील या झरने की तस्वीर भी लगा सकते हैं। इससे लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है
हनुमान जी की मूर्ति घर में दक्षिण पश्चिम दिशा की ओर रखें।
घर के मुख्य द्वार का वास्तु में सबसे अधिक महत्व है। वास्तु की अनुकूलता के लिए घर के मुख्य द्वार पर देवी लक्ष्मी, गणेश, कुबेर और स्वास्तिक का चिन्ह लगाकर रखें। चाहें तो इनकी तस्वीर भी लगा सकता हैं।
आप जहां पर सबसे ज्यादा समय गुजारते हैं वहां पर एक क्रिस्टल बॉल रखें।
अपने घर में तांबा, पीतल, पत्थर या फिर पंच धातु का पिरामिड रखें। आप चाहें तो लकड़ी के पिरामिड भी रख सकते हैं। इससे घर में कहीं भी वास्तु दोष से परेशानी आ रही हो दूर हो जाती है।
विंड चाइम यानी पवन घंटी घर के दरवाजे पर और उन स्थानों पर लगाएं जहां से हवा आपके घर में प्रवेश करती हो और उससे टकराकर पवन घंटी का स्वर वातावरण में गूंजे।
नेगेटिव एनर्जी के कारण खत्म कर लाएं व्यापार में वृद्धि
बीमारियां न सिर्फ मनुष्य के शरीर को कमजोर बनाती हैं, बल्कि घर की सुख-शांति में भी बाधा बनती हैं। जिस घर के लोग ज्यादातर बीमार रहते हैं, ऐसी जगह पर वास्तु दोष माना जाता है। बीमारियों की वजह से घर-परिवार में नेगेटिविटी रहती है और कई परेशानियों का कारण भी बनती है। इसलिए, घर के वास्तु दोष तो दूर करने के लिए बीमारियों से बचना चाहिए।
जिस घर या दुकान में ज्यादा समय अंधेरा रहता है, वहां वास्तु दोष माना जाता है। कई लोगों को शाम के समय घर की लाइट या खिड़की-दरवाजे बंद करके रखने की आदत होती है। ऐसा करने की वजह से घर और व्यापार पर बुरा असर पड़ता है। ऐसा करने से नकारात्मकता बढ़ती है। इस आदत को तुरंत छोड़ देना चाहिए।
गंदगी को सबसे बड़ा वास्तु दोष कहा जाता है। जिस घर या दुकान में या उसके आस-पास गंदगी रहती है, वहां हमेशा गरीबी रहती है। ऐसी जगह पर कभी भी धन नहीं टिकता। साथ ही कई नुकसानों का भी सामना करना पड़ सकता है। व्यापार में वृद्धि करने के लिए दुकान और उसके आस-पास की जगह को साफ रखना बहुत जरूरी है।
लालच को मनुष्य की सबसे बुरी बात माना जाता है। जिस मनुष्य के मन में लालच रहता है, वह पूरे समय अपने लालच को पूरा करने के लिए सोचता रहता है। ऐसे मनुष्य नेगेटिविटी से भरा होता है और पूरे वातावरण में नकारात्मक ऊर्जा फैलाता है। जीवन में सुख-शांति पाने के लिए लालच के भाव को मन में नहीं आने देना चाहिए।
अहंकार में मनुष्य को अच्छे-बुरे किसी का भी होश नहीं रहता है। अहंकार के कारण इंसान कभी दूसरों की सलाह नहीं मानता और अपनी गलती स्वीकार नहीं करता। जिस मनुष्य में अहम यानी अहंकार की भावना रहती है, उसके घर-परिवार में नकारात्मकता फैलती है। ऐसे मनुष्य को कई परेशानियों और दुखों का सामना भी करना पड़ जाता है। इन सबसे बचने के लिए अहंकार को कभी भी खुद पर हावी नहीं होने देना चाहिए।
जिन लोगों के मन में दूसरों के लिए घृणा या ईष्या की भावना होती है, वे लोग भी अपने घर या दुकान के लिए वास्तु दोष के कारण माने जा सकते है। जो लोग जलन या ईष्या अपने मन में रखते हैं, वे नकारात्मक सोच वाले होते हैं। ऐसे लोगों की वजह से भी व्यापार में कई परेशानियों और नुकसानों का सामना करना पड़ सकता है।
मूर्खता को भी नकारात्मकता फैलाने वाले कारणों में से एक बताया गया है। जो लोग मूर्ख होते हैं, बिना सोचे-समझे कोई भी काम कर जाते हैं। इनकी वजह से भी घर-परिवार के लोगों को कई तरह के नुकसान और दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए, जीवन में उन्नति और लाभ पाने के लिए हर किसी को अपनी सोच और कामों में चतुराई लानी चाहिए।
Thursday, October 29, 2015
Vastu Tips for working professional
- A professional person including writer, research intellectual or an artist should be seated along the back of wall which is considered better location for these persons. While the entrance in such offices should have distance from the main office.
- Work place or office should not lie next to bedroom, if office is residential.
- Sharp edged tables should be avoided in conferences or meeting rooms.
- One must sit quite far away from the main door in the conference room.
- High back chairs are preferred for professionals
- Avoid sitting with your back exposed to the entrance.
- Any of the beams exposed on office ceiling should not come parallel to your chair.
- Keep your office desk in regular shape as in square, rectangle and avoid circular or any other irregular shape table or desk.
- Wooden desk are best opt for while glass top-tables can be opted to place in west direction.
- Keep a crystal on your table to promote monetary flow and for cheerful ambience.
- Illuminate your southern corner of office which is also apt for maximum lighting.
- Your seating should be North facing.
Wednesday, October 28, 2015
Sum Vastu tips for Industry or Factory (1)
13 Toilets must be placed in Northwest or Western corners but should never be
constructed in the Northeast and
Southwest corners. While septic tank must be build in North-west/North or
South-east/South.
14 Basement should be constructed in the east, North or Northeast corner of the
proposed building.
15 Heavy machinery should be placed in the Southwest, West & South
zones.
16 Northeast and centers of the building should be avoided for placing anything
heavy.
17 The heat zone or the burners, boilers, ovens, generators, furnace transformers,
chimneys should be in the Southeast corner.
18 No garbage should be dumped in the Northeast corner of the building or at the
site, north or the east corner should always be kept free and clean.
19 The beam should never run above the machines & the workers.
20 The finished goods should be packed and placed on the North-West side
21 For early dispatching and good profits, make the provision of keeping finished
goods in North-west.
22 Raw material or stocks must be dump in west or south-west portion.
23 South or South-west area is appropriate for workshop and maintenance work.
24 A puja room or a temple should be in the northeast corner and should be kept
neat and clean.
25 Electrical equipments, meters, generators, boilers etc must be located in the
South-east direction.
26 Machines heavy or lighter should be located in North or East sides but avoid
centre, North-east or North-west.
27 Lawn and Landscaping should be done in the North or East
28 Tube-well or bore well must be made provision in North-east and this area
should be kept light and clean. Overhead tanks must be placed in South-west.
Tuesday, October 27, 2015
Sum Vastu tips for Industry or Factory
1 Choose factory in East, North or North-east direction in order to bag and make more profit in long-run.
2 The building construction of the industry or factory should be in the South-West portion of the plot.
3 The entrance of factory must be in East direction and main gate should be huge with two shutters.
4 The owner’s office should be constructed in the East or North portion while owner must sit facing North for all kind dealing and discussion.
5 Administrative office and other office blocks can be constructed in North, East.
6 Staff quarters, Outhouse should be built in the North West or South East corner.
7 More open space should be provided in the east and the North side than in the West and South side.
8 The sloping of the floors should be towards East, North and Northeast sides and never towards South, West.
9 Thicker walls should be constructed in the South and West Side of the building and the thinner walls should be in the North and east sides.
10 The staircase should be in the Southwest side.
11 The underground water tank should be in Northeast side.
12 The overhead water tank should be in the Southwest corner.
2 The building construction of the industry or factory should be in the South-West portion of the plot.
3 The entrance of factory must be in East direction and main gate should be huge with two shutters.
4 The owner’s office should be constructed in the East or North portion while owner must sit facing North for all kind dealing and discussion.
5 Administrative office and other office blocks can be constructed in North, East.
6 Staff quarters, Outhouse should be built in the North West or South East corner.
7 More open space should be provided in the east and the North side than in the West and South side.
8 The sloping of the floors should be towards East, North and Northeast sides and never towards South, West.
9 Thicker walls should be constructed in the South and West Side of the building and the thinner walls should be in the North and east sides.
10 The staircase should be in the Southwest side.
11 The underground water tank should be in Northeast side.
12 The overhead water tank should be in the Southwest corner.
Monday, October 26, 2015
घर में रखे सूखे फूल व पौधे बन सकते हैं वास्तुदोष का कारण
1. घर में न रखें सूखे फूल
घर में हरें पौधे रखना अच्छा माना जाता है, घर में पौधे रखने से पॉजिटिव एनर्जी बढ़ती है। ताजा फूल घर में सजाए जा सकते हैं, लेकिन अगर ये मुरझाने लगें तो इन्हें फौरन हटा देना चाहिए। ताजा फूल जीवन के प्रतीक हैं और मुरझाए हुए मृत्यु के सूचक हैं। इसके अलावा फूलों को बेडरूम में रखने की जगह ड्रॉइंगरूम में रखना चाहिए।
2. दक्षिण-पश्चिम दिशा में न रखें हरे पौधे
घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा में हरे पौधे रखना बहुत ही नुकसानदायक हो सकता है। घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा में हरे पौधे रखने से घर के लोगों की शादी होने में रूकावट आती है, साथ ही घर से वैवाहिक जोड़ों में लड़ाई-झगड़े होने की संभावना रहती है।
3. नीले रंग और पानी की फोटो दक्षिण दिशा में न लगाएं
दक्षिण दिशा में नाले रंग के या पानी की फोटो लगाना घर-परिवार की सम्मान और उन्नति के लिए हानिकारक माना जाता है। परेशानियों से बचने के लिए और हर काम में सफलता पाने के लिए दक्षिण दिशा में ऐसा कोई भी फोटो भूलकर भी नहीं लगाना चाहिए।
4. दक्षिण-पूर्व दिशा में लगाएं नारंगी और नींबू का पौधा
नारंगी व नींबू के पौधे सौभाग्य व संपन्नता के प्रतीक माने जाते हैं। सुनहरे रंग की नारंगी सोने की प्रतीक मानी जाती है। धन-संपत्ति पाने के लिए अपने बगीचे की दक्षिण-पूर्व दिशा में नारंगी और नींबू का पौधा लगाएं। घर के बगीचे में लगाए गए सभी पेड़-पौधों को नियमित रूप से पानी देना चाहिए और उनके सूखने या मुरझाने न दें। यह घर में नेगेटिव एनर्जी को बढ़ाता है।
Sunday, October 25, 2015
आसान उपाय
1. घर में वास्तुदोष कम करने और शांति का वातावरण बनाने के लिए घर के मेनगेट पर सिन्दूर से स्वस्तिक बनाएं, जो कि नौ अंगुल लम्बा और नौ अंगुल चौड़ा हो।
3. घर और ऑफिस में एक्वेरियम रखने से धन और भाग्य में वृद्धि होती है।
4. घर में तांबे का पिरामिड रखने और नौ दिन तक अखण्ड भगवन कीर्तन करने से वास्तु दोष कम होता है और सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है।
5 घर या दुकान में धन-लक्ष्मी हमेशा बनी रहे, इसके लिए अपनी तिजोरी में कुबेर यंत्र या श्रीयंत्र रखना चाहिए।
6. घर के मेनगेट पर तुलसी या केले का पौधा लगाने से वास्तुदोष दूर होता है और घर में प्रेम का वातावरण बनता है।
7. घर में सप्ताह में कम से कम एक बार कर्पूर जलाना चाहिए। उसका धुंआ वास्तुदोष दूर करना है।
8. पिरामिड आकार का मंगल यंत्र घर में लगाने से वास्तुदोष का नाश होता है और सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है।
9. घर या ऑफिस में ताजे फूल रखने से सुख-समृद्धि मिलती है।
10. दुकान या ऑफिस के ईशान कोण (उत्तर-पूर्व कोने) में मंदिर बनाना चाहिए, इससे देवी-देवताओं की कृपा बनी रहती है।
11. लक्ष्मी प्राप्ति के लिए मेनगेट की दहलीज में ठोस बनवानी चाहिए और दहलीज के नीचे का स्थान खाली नहीं छोड़ना चाहिए।
12. चांदी का तार घर के मुख्य दरवाजे के नीचे दबाने से वास्तुदोषों का निवारण होता है।
13. घर के दक्षिण-पूर्व कोने में पक्षियों के नहाने के लिए पानी भरा हुआ कटोरा रखना चाहिए, इससे परिवार के लोगों के आय के स्त्रोत बढ़ते हैं।
14. घर के आंगन में मनीप्लांट लगाने से धन-संपत्ति प्राप्त होती है।
Saturday, October 24, 2015
Vastu tips for students
- Study table location is very important for students. First of all choose regular shape study table of moderate size means neither very big nor very small for your kids. Place the Study table facing East or North direction for better concentration and always keep their table and space clutter free.
- There should be some distant between wall and study table to regulate the flow of energy. Place a well lit lamp on South-east corner of study table
- Bookshelf should be placed in East, North or North-east direction and do not place anything in the middle of the room.
- Windows of the study room should be made in East or North direction.
- Brush this room with subtle and light tints to make a student active which also enhance mind power. Colours have drastic influence on mood and mind.
- There should be is no mirror in the room which reflects the books as this can double the workload and create lot of pressure on students.
- You can also place Saraswati Yantra near your child’s bedside or study table.
Remember all these Vastu remedies and guidelines will help you only when you continue your hard work as these are only increase the positivity energy around you and remove the hurdles which comes in your way because of the negativity flows in atmosphere. Use these guidelines to get some extra support in your career success.
Friday, October 23, 2015
Simple Vastu Tips for Home
1. Vastu experts advise people to place a nameplate outside their home. This indicates ownership of the house and it works in the favour of the owners as it helps trace positivity and good opportunities back to you.
2. Light lamps, diyas and incense at home each evening and morning. This acts as a cleanser, shooing away the negativity or any evil eye.
3. Build your kitchen in the south-east corner of the house. If not possible then, the north-west corner is the second best option. However, make sure your gas stove is placed in the south-east direction.
4. To shoo away negative energy, place a lemon in a glass of water. This water needs to be changed every Saturday. This must be done religiously each week.
5. Proof your kitchen against all evils. You can do so by keeping medicines away from the kitchen. This is because a kitchen indicates health and happiness, and medicines indicate otherwise.
6. Clear your mind. To do so, meditate for at least 15-20 minutes in a day. Chanting mantras also helps calm the mind. A clear mind can help do wonders. Plus, they are known to infuse positivity and good energy in the surroundings.
7. If you have a dressing table or a wardrobe mirror in the bedroom, you need to cover it with a curtain while sleeping. Also, make sure the mirror is kept away from the bed. According to Vastu, it leads to ill health and family discords.
8. In the dark, unused corners of the house, place holy Ganga-Jal. This needs to change every weekly. Placing holy water helps the inflow of positive energy.
9. On the outer side of your main door, draw holy symbols of OM & Swastik.
10. Use wind chimes as the tinkling bells help to break negative energy patterns and help the positive energy to flow easily.
11. Salt is a healer. In this case, placing salt bowls in the corners of the house helps to absorb all the negative energy.
12. To maintain the peace and happiness of your home it is important that you perform the Navagraha and Ganesh puja at least once in three years. This helps to do away with the Vastu-dosha from the house.
Thursday, October 22, 2015
घर में चाहते हैं सुख-शांति तो ऐसी तस्वीरें न लगाएं
घरों की शोभा बढ़ाने के लिए घर में विभिन्न देवी-देवताओं की प्रतिमाएं, पौधे और चित्र, लगाई जाती हैं। क्या चित्रों का मन पर कोई प्रभाव होता है? अध्यात्म का मानना है चित्र मन को अवश्य प्रभावित करते हैं।
वास्तुशास्त्र की मान्यता के अनुसार चित्र का शुभ-अशुभ प्रभाव सिर्फ मनुष्य पर ही नहीं उस घर भी होता है जहां चित्र स्थापित किया जाता है। घर में ऐसे चित्र लगाने चाहिए जो किसी पवित्र पौराणिक घटना के हों या जिनके दर्शन से मन को प्रसन्नता प्राप्त हो। इनमें भी वास्तु का ध्यान रखना जरूरी है। इसी प्रकार वास्तु में कुछ विशेष प्रकार के चित्रों का निषेध भी किया गया है। माना जाता है कि ये घर में अशुभ प्रभाव लाते हैं। इसलिए इन्हें घर में नहीं लगाना चाहिए। जानिए उन चित्रों के बारे में।
1- महाभारत हिंदुओं का एक पवित्र ग्रंथ है लेकिन वास्तु के मुताबिक घर में महाभारत युद्ध की तस्वीरें नहीं लगानी चाहिए। इससे घर में तनाव का माहौल रहता है। वहां अशांति का वातावरण निर्मित हो सकता है।
2- चित्र में नाव जीवन-यात्रा का प्रतीक मानी जाती है। इसलिए अगर किसी नाव का चित्र लगाना हो तो वह सुंदर तथा तैरती हुई होनी चाहिए। डूबती हुई, टूटी और क्षतिग्रस्त नाव के चित्र घर में लगाने से परिवार का भाग्य अवरुद्ध होता है। इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है।
3- घर में फव्वारा तथा जलस्रोत शुभ माने गए हैं। इन्हें देखने से मन प्रसन्न होता है लेकिन फव्वारे का चित्र शुभ नहीं माना गया है। बहता फव्वारा धन के अपव्यय का सूचक होता है। वहीं बंद फव्वारा तो घोर अशुभ होता है जिस घर में ऐसा होता है वहां धन की बचत में बाधाएं आती हैं।
4- उक्त चित्रों के अलावा घर में हिंसक पशुओं के चित्र भी नहीं लगाने चाहिए। वास्तु के अनुसार इससे घर में अशुभ प्रवृत्ति का आगमन होता है। रोज हिंसक पशुओं के चित्र देखने से मन भी हिंसक हो सकता है। ऐसे घर में तनाव, झगड़े का वातावरण होता है। अतः घर में सदैव शुभ दृश्यों वाले चित्र ही लगाने चाहिए।
Subscribe to:
Posts (Atom)