सुबह घर के किसी भी सदस्य के नाश्ता करने से पहले घर की झाड़ू जरूर लगा लें।
घर में शाम के समय झाड़ू-पोंछा नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से लक्ष्मी रूठ जाती है।
चेकबुक, पासबुक या पैसे के लेन-देन से जुड़े कागजों को श्रीयंत्र, कुबेर यंत्र आदि के पास रखें।
घर की तिजोरी में लक्ष्मी यंत्र या कुबेर यंत्र जरूर रखें। ऐसा करने से तिजोरी में धन हमेशा बना रहता है।
घर की धन संबंधी परेशानियां दूर करने के लिए आटे में शक्कर मिला कर काली चींटियों को खिलाएं।
घर पर स्थापित भगवान की मूर्तियों या तस्वीरों पर रोज सुबह स्नान करके कुंकुम, चंदन और फूल चढ़ाएं।
सफेद रंग की सामान जैसे दूध, खीर, सफेद फूल, चावल आदि का दान करने से धन प्राप्ति के योग बनते हैं।
घर की दीवारों यो फर्श पर पैंसिल या चाक आदि के निशान न बनाने दें, इससे कर्ज बढ़ने की संभावना रहती है।
लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए हर गुरुवार को किसी एक सुहागन स्त्री को सुहाग की साम्रगी दान देने का नियम बनाएं।
खाने के लिए बनाई जा रही पहली रोटी या चावल का कुछ भाग गाय को खिलाए, ऐसा करने से घर में दरिद्रता नहीं रहती।
धन के लेन-देन संबंधी कोई भी काम करने के लिए सोमवार और बुधवार का चुनें। इस दिन किया गया धन का लेन-देन फायदेमंद माना जाता है।
आटे के लिए गेहूं शनिवार को पिसवाने का नियम बनाएं, हो सके तो गेहूं में थोड़े से काले चने भी मिला दें। इसके अलावा शनिवार के दिन खाने में किसी न किसी तरीके से काले चने का प्रयोग करें।
(गर्व से कहो हम हैं इंडियन)
No comments:
Post a Comment