Wednesday, December 9, 2015

बढ़ सकती है आपकी आमदनी


Image result for flower bunch images

दुकान, घर या फैक्ट्री के सामने खंभा या सीढ़ी नहीं होनी चाहिए। ऐसा होना अशुभ माना जाता है। अगर आपकी दुकान के सामने कोई पेड़ या खंभा है तो इस वास्तु दोष के निवारण के लिए मेन गेट पर रोज ताजे फूल लगाएं और स्वास्तिक बनाएं।




दुकान के ईशान कोण (पूर्व-उत्तर दिशा) को खाली रखें और यहां साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें।
Image result for weing machine


दुकान में तराजू पश्चिमी या दक्षिणी दीवार के साथ रखना अच्छा माना जाता है।



दुकान में सीढ़ियां ईशान कोण (पूर्व-उत्तर दिशा) में नहीं होना चाहिए। ऐसा होने पर इसके बुरे परिणामों से बचने के लिए सीढ़ी के नीचे विंड चाईम लगा दें।


अगर दुकान में डबल शटर है तो दोनों शटरों को खुला रखें। कई लोग दुकान में दो शटर होने पर एक को बंद रखते हैं, जो कि वास्तु की नजर से गलत माना जाता है। यदि दुकान में दोनों शटरों को खोल पाना संभव न हो और केवल एक ही शटर खोल पाना संभव हो तो ईशान कोण की ओर का शटर खुला रखें।

दुकान में भगवान का एक छोटा ही सही, लेकिन मंदिर जरूर स्थापित करें। उस मंदिर में रोज सुबह-शाम दीपक जरूर लगाएं।

Image result for silver and gold coinsआमदनी बढ़ाने के लिए दुकान के गल्ले या तिजोरी में देवी लक्ष्मी की मूर्ति या फोटो रखें। ऐसा न कर पाने पर चांदी या सोना का सिक्का भी देवी लक्ष्मी का प्रतीक मान कर रखा जा सकता है।
Image result for silver and gold coins



Image result for vastu picture for factory











गर्व से कहो हम हैं इंडियन


No comments:

Post a Comment