सभी व्यक्ति धन कमाने के लिए मेहनत करते हैं। पर मेहनत करने पर भी आपके पास धन स्थिर नहीं हो पा रहा हो, तो इसके पीछे वास्तुदोष भी हो सकता है।
घर में कबाड़ एकत्रित न होने दें।
घर के मुख्य द्वार पर पीले रंग की लाइट लगाएं।
उत्तर-पूर्व में सीढियां हों तो उत्तर की दीवार पर आईना लगाएं।
खाना-पीना उत्तर की ओर मुख करके खाएं, इससे सकारात्मक ऊर्जा आएगी।
शाम के समय घर की लाइट जरूर जलाएं। इस समय घर में लक्ष्मी का प्रवेश होता है।
मुख्य द्वार दक्षिण-पश्िचम में हो, तो हर कार्य में देरी होती है अतः मुख्य द्वार पर एक ताम्बे का स्वस्तिक लगाएं।
घर में सूखे फूल न रखें, इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा आएगी और घर की सुख-प्रगति में बाधा आती है ताजे फूल ही रखें।
अगर घर के किसी हिस्से में वास्तु दोष हो तो उस दिशा में समुद्री नमक या स्फटिक पत्थर रखें और नमक का पोंछा लगाएं।
टॉयलेट पूर्व में हो, तो अगर संभव हो तो हटा दें अगर नहीं तो सीट के ऊपर एक सेल्फ लगाएं और उसके ऊपर एक बाउल में समुद्री नमक रखें।
ध्यान रखें कि आपके घर के किसी भी नल से पानी बहना या टपकना नहीं चाहिए। पानी के बहने या टपकने से आपकी जेब हल्की हो सकती है।

गर्व से कहो हम हैं इंडियन
No comments:
Post a Comment