घर में पिरामिड रखने से किसी भी दिशा में वास्तु दोष होने पर दोष समाप्त हो जाता है और घर में सकारात्मक उर्जा का संचार होने लगता है। यह घर में रहने वालों की सेहत से लेकर धन और उन्नति में भी सहायक होता है।
श्रीयंत्र के बारे में वास्तु विज्ञान कहता है कि यह घर में होने पर लक्ष्मी की कृपा जरूर मिलती है। अगर यंत्र स्फटिक का हो तो लाभ और भी बढ़ जाता है।
वास्तु विज्ञान और फेंगशुई दोनों में ही यह बताया जाता है कि कछुआ वास्तु दोष दूर करने में बहुत ही कारगर होता है।
अपने घर के अंदर और मुख्य दरवाजे पर विंड चाइम लटकाकर रखें। विंड चाइम से टकराकर आने वाली हवा और ध्वनि से सकारात्मक उर्जा का संचार बढ़ता है जो आपके लिए हर तरफ से फायदेमंद होता है।
No comments:
Post a Comment