* बाथरुम में पानी का निकास अगर दक्षिण और पश्चिम की ओर निकास होगा तो घर मे आर्थिक परेशानी एवं गृह कलह होता है। बाथरुम में पानी का निकास उत्तर या पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए।
* बाथरुम के वास्तुदोष को दूर करने के लिए आसान तरीका यह है कि एक शीशे के बर्तन में नमक रखकर बाथरुम में रख दें। एक हफ्ते में नमक को बदलते रहें।
* अगर आप बाथरुम में शीशा लगाए हुए हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि इसका मुंह दरवाजे की ओर नहीं हो। इससे घर में नकारात्मक उर्जा का प्रवेश घर में होता है जो आपको कई तरह की परेशान करता है।
* बाथरुम में बाल्टी या टब जो भी हो उसे खाली न रखें। इनमें पानी हमेशा भरा रहने पर खुशियां स्थायी बनी रहती हैं।
* बाथरुम में क्रिस्टल बॉल दरवाजे पर लटका कर रखने से नकारात्मक उर्जा के प्रसार से बचाव होता है।
* बाथरुम में बिजली के उपकारण हमेशा आग्नेय कोण यानी दक्षिण पूर्व में होने चाहिए।
No comments:
Post a Comment